कोरोना वायरस / ओडिशा में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 7-11 बजे तक खुलेंगी ज़रूरी सामान की दुकानें

कोविड-19 के मद्देनज़र ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में लागू लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया। नए आदेश के मुताबिक, राज्य में ज़रूरी सामान की दुकानें अब सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच खुलेंगी। वहीं, शादियों में अब 50 लोगों की जगह दूल्हा-दुल्हन समेत 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।

Vikrant Shekhawat : May 18, 2021, 05:48 PM
भुवनेश्वर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ओडिशा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया है. अब राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा वीकेंड पर यानी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा.

ओडिशा में इससे पहले पांच मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि अब सरकार ने इसे 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान तमाम तरह की ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी. ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ आने जाने की मंज़ूरी दी गई है. ज़रूरी सेवाओं से जुड़े संस्थानों को भी खोलने की इजाज़त होगी.

ओडिशा में आज आए 10 हज़ार से ज्यादा नए केस

ओडिशा में 5 मई से लॉकडाउन लागू है, बावजूद इसके वहां कोरोना के केस में कमी नहीं आ रही है. आज राज्य में 10,321 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,302 हो गयी है जबकि संक्रमण से 22 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2,357 हो गयी है. ओडिशा में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 1,04,539 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10,321 नए मामलों में से 5,779 संक्रमितों की पुष्टि विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों से हुई और बाकी मरीजों की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई.

खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,566 मामले आये, इसके बाद सुंदरगढ़ में 819 और कटक में 731 मामले आए. पांच जिलों में 100 से कम मामले आये, ढेंकानाल और मलकानगिरि दोनों जिलों में 77 मामले आये, सोनपुर में 73, गजपति में 56 और कंधमाल में 54 मामले आए.

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया, ‘‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में उपचार के दौरान कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हो गयी.’’

खुर्दा, बौध, कालाहांडी, नुआपाड़ा और सुंदरगढ़ में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि गजपति, रायगढ़ा और कोरापुट जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई. बोलांगीर में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई.

इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित, पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित 53 मरीजों की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 11,821 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,26,353 हो गई है. ओडिशा में संक्रमण दर 5.76 प्रतिशत है.

सोमवार को 56,684 नमूनों के साथ अब तक 1.09 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है.