स्पोर्ट्स / सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं साइना और सिंधु, कश्यप हारे

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराया। सिंधु ने मिया के खिलाफ 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की। साइना ने थाइलैंड की पी. चोचुवॉन्ग को 21-16, 18-21, 21-19 से हराया। वहीं, पुरुष एकल में पी. कश्यप को चीन के चेन लॉन्ग ने 21-9, 15-21, 21-16 से शिकस्त दी।

Dainik Bhaskar : Apr 11, 2019, 04:05 PM
खेल डेस्क.  भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराया। सिंधु ने मिया के खिलाफ 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की। साइना ने थाइलैंड की पी. चोचुवॉन्ग को 21-16, 18-21, 21-19 से हराया। वहीं, पुरुष एकल में पी. कश्यप को चीन के चेन लॉन्ग ने 21-9, 15-21, 21-16 से शिकस्त दी।

सिंधु ने मिया को 39 मिनट में हराया

टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 22वें नंबर की मिया को 39 मिनट में ही हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय शटलर ने डेनमार्क की इस खिलाड़ी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले स्पेन मास्टर्स में भी हराया था।

दुनिया की नंबर छह शटलर सिंधु का अगला मुकाबला चीन की काई यानयान से होगा। यानयान वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वहीं, सिंधु इससे पहले पिछले महीने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार गईं थीं।