IND vs PAK / पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया- देखिये प्लेइंग 11

एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।रोहित ने कहा- 'हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।'

Vikrant Shekhawat : Sep 10, 2023, 02:37 PM
IND vs PAK: एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।रोहित ने कहा- 'हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।'

फिलहाल, कोलंबो में सुबह से धूप खिली हुई है। पहले मौसम के पूर्वानुमान आज यहां 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।