बॉलीवुड / सड़क चौड़ीकरण के लिए अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' का एक हिस्सा गिराएगा बीएमसी

बीएमसी 2017 के अपने नोटिस के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' का एक हिस्सा ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है। बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्टर से कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के लिए शहर के सर्वे अधिकारियों को निर्देश दें।

Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2021, 07:22 AM
मुंबई: तो क्या अब महानायक अमिताभ बच्चन के घर की 'दीवार' को तोड़ दिया जाएगा? बताया जा रहा है कि बिग बी के घर 'प्रतीक्षा' के सामने से गुजर रही सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बीएमसी अब गंभीर हो गई है। हालांकि, करीब चार साल पहले ही अमिताभ बच्चन और उनके पड़ोसियों को नोटिस देकर बीएमसी ने सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन देने को कहा था। उस वक्त बिग बी के कई पड़ोसी अपनी जमीन देने के लिए तैयार भी हो गए थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन की तरफ से उस वक्त कुछ नहीं कहा गया था। 

अब इस मुद्दे को लेकर वार्ड नंबर-90 की निगम पार्षद एडवोकेट तुलिप मिरांडा ने सवाल उठाए हैं। निगम पार्षद ने कहा कि 'बीएमसी ने साल 2017 में अमिताभ बच्चन को सड़क चौड़ीकरण नीति के तहत नोटिस दिया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जब यह नोटिस जारी हो चुका था तब बीएमसी ने उनसे जमीन क्यों नहीं ली? जब बीएमसी नोटिस दे देती है तब उसके बाद अपील की जरुरत नहीं पड़ती है।' निगम पार्षद ने आरोप लगाया है कि बीएमसी जानबूझ कर कार्रवाई करने में देर कर रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  साल 2017 में जब अमिताभ बच्चन समेत उनके कई पड़ोसियों को नोटिस दिया गया था तब उसके बाद बीएमसी ने कई लोगों की जमीन ली भी थी। यहां तक कि साल 2019 में 'प्रतीक्षा' के बिल्कुल पास रहने वाले महानायक के पड़ोसी के.वी. सत्यमूर्ति के बंगले को भी तोड़ा गया था। लेकिन सुपरस्टार के बंगले पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। 

पार्षद द्वारा इस मामले में सवाल उठाए जाने के बाद बीएमसी ने जवाब दिया है कि 'BMC जल्द से जल्द उस प्रॉपर्टी से जमीन लेने जा रही है। बस सिटी सर्वे ऑफिस नापकर बता दें कि 'प्रतीक्षा' के प्लॉट से कितनी जमीन ली जानी है। दिसंबर 2019 में 'प्रतीक्षा' के डिमार्केशन के लिए अप्लाई कर उसकी फीस भी भरी जा चुकी है। फरवरी 2021 में एक जॉइंट डिमार्केशन हुआ था, मगर सर्वे ऑफिशियल्स ने बताया था कि मैप में कुछ गड़बड़ी है।'

जुहू में जहां अमिताभ बच्चन का यह बंगला है वहां सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। इस बंगले का एक हिस्सा गिराया जाना है। करीब 8-9 फीट जमीन बीएमसी बंगले की 'दीवार' को हटाकर ले लेगी। संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई इसलिए बढ़ाई जा रही है क्योंकि यहां अक्सर आम लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है। यह सड़क चंदन सिनेमा एरिया को लिंक रोड से जोड़ती है। इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाकर 60 फीट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 'प्रतीक्षा' वह पहली प्रॉपर्टी है जिसे अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदा था।