Vikrant Shekhawat : Oct 17, 2021, 12:58 PM
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने एक बार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल और डीजल दोनों पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं. पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल की कीमत अब 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल और डीजल का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ रहा है. परिवहन के साथ साथ डीजल महंगा होने से सब्जी और रोजमर्रा के इस्तेमाल के अन्य सामान भी महंगे हो रहे हैं.दिल्लीएक लीटर पेट्रोल- 105 रुपए 84 पैसेएक लीटर डीजल- 94 रुपए 57 पैसेकोलकाता-एक लीटर पेट्रोल- 106 रुपए 43 पैसेएक लीटर डीजल- 97 रुपए 68 पैसेमुंबई-एक लीटर पेट्रोल- 111 रुपए 77 पैसेएक लीटर डीजल- 102 रुपए 52 पैसेचेन्नई-एक लीटर पेट्रोल- 103 रुपए 01 पैसेएक लीटर डीजल- 98 रुपए 92 पैसेमाल भाड़ा बढ़ने से चीजें आसमान का भाव छू रहीपेट्रोल-डीजल के दाम विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढ़ गये हैं. माल भाड़ा बढ़ने से चीजें आसमान का भाव छू रही हैं.गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्कों और उपकर में भारी बढ़ोतरी की थी. इससे सरकार के राजस्व संग्रह में काफी वृद्धि हुई है. इस समय देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो चुका है. वहीं कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है. हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्सबता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.इस तरह एसएमएस से चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट्सआप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है. जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.