मोबाइल-टेक / Poco X3 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टफोन कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 18,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं फोन के 8GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर छह अप्रैल को है. आप फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए खरीदेंगे तो आपको 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. फोन में 48 मेगापिक्सल के साथ 5160 mAh की बैटरी है.

Vikrant Shekhawat : Mar 31, 2021, 05:00 PM
स्मार्टफोन कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 18,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं फोन के 8GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर छह अप्रैल को है. आप फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए खरीदेंगे तो आपको 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. फोन में 48 मेगापिक्सल के साथ 5160 mAh की बैटरी दी गई है.

स्पेसिफिकेशंस
Poco X3 Pro में 6.67 इंच की फुल एचजी प्लस डिस्प्ले दी गई है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है. इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 6GB+128GB स्टोरेज और 8GBरैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. फोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी प्लस का यूज किया गया है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी
Poco X3 Pro में पावर के लिए 5,160mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ HDR 10 सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वालकॉम aptX HD, IR ब्लास्टर, हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन गोल्डेन ब्रोज़, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.