हरियाणा / मेट्रो स्टेशन से कूदकर खुदकुशी करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया; सामने आया वीडियो

फरीदाबाद (हरियाणा) के सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म की बालकनी से कूदकर खुदकुशी करने जा रही एक महिला को वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने सीआरपीएफ कर्मियों की मदद से बचा लिया। फरीदाबाद पुलिस ने इसका वीडियो शेयर किया जिसमें एक पुलिसकर्मी पास जाकर उसे पकड़ता दिखा। दिल्ली की निवासी महिला मानसिक तनाव में थी और पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की है।

Vikrant Shekhawat : Jul 25, 2021, 05:42 PM
फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर-28 स्थित मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा उस वक्त होने से बच गया, जब  प्रेमी से नाराज लड़की ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, पुलिस ने सही वक्त पर पहुंचकर लड़की को मरने से बचा लिया. इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने की कोशिश कर रही है. उसी वक्त एक पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचता है और उसे कूदने से रोक लेता है. जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक साथ काम करते हैं. पुलिस जांच के मुताबिक लड़की दिल्ली की बताई जा रही है.

लड़की को किया पुलिस के हवाले

आपको बता दें कि लड़की को मेट्रो पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने लड़की के घर वालों को सूचना दी और उन्हें थाने बुलाया. पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद से लड़की काफी तनाव में थी और इसी वजह से मेट्रो स्टेशन में पहुंच गई और अचानक स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई.