बारिश की तीज / हरियाणा में 3 दिन में 52.4 मिमी., 24 घंटे में 18.9 मिमी. बारिश; तीन दिन से लगातार बारिश से मौसम हुआ सुहावना

हरियाणा । आज महिलाओं का बड़ा त्यौहार हरियाली तीज है। यानी सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि। इससे पहले मौसम सुहावना हो गया है। तीन दिन से हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक कम हो गया है। करनाल में यह 28 डिग्री पर आ गया। पिछले 3 दिन में प्रदेश में 52.4 मिमी. बरसात हुई है। 24 घंटे में 18.9 मिमी. पानी बरसा है। करनाल में सर्वाधिक 60.8 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। गुड़गांव में 19.3 मिमी. बारिश हुई।

Vikrant Shekhawat : Jul 23, 2020, 09:58 AM

आज महिलाओं का बड़ा त्यौहार हरियाली तीज है। यानी सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि। इससे पहले मौसम सुहावना हो गया है। तीन दिन से हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक कम हो गया है। करनाल में यह 28 डिग्री पर आ गया। पिछले 3 दिन में प्रदेश में 52.4 मिमी. बरसात हुई है। 24 घंटे में 18.9 मिमी. पानी बरसा है। करनाल में सर्वाधिक 60.8 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। गुड़गांव में 19.3 मिमी. बारिश हुई।

हरियाणा में 24 जून को दस्तक देने के बाद माॅनसून पहले 12 दिन पूरी तरह सक्रिय नहीं रहा। छिटपुट बारिश हुई। इस बार सावन माह में पहली बार पूरे हरियाणा में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 1 जून से शुरू हुए माॅनसून सीजन में अब तक प्रदेश में औसतन 179.3 मिमी. पानी बरसा है, जो सामान्य से 15% अधिक है।

आगे क्या: 26-27 जुलाई को भी अच्छी बारिश संभव
मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार, 23-24 जुलाई को माॅनसून कमजोर पड़ेगा। 25 से फिर सक्रिय हो जाएगा। 26-27 को कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।

खेती पर असर - अब तक 93.33% क्षेत्र में हो चुकी धान रोपाई, पिछले साल के मुकाबले 1.11 लाख हेक्टेयर ज्यादा 

  • अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की बिजाई लक्ष्य के 80.92% रकबे में हो चुकी है। 30.56 लाख हेक्टेयर में से 24.73 लाख हेक्टेयर में बिजाई हो गई है। यह पिछले साल 22 जुलाई तक हुई बिजाई से 85 हजार हेक्टेयर अधिक है।
  • इस बार 12 लाख हेक्टेयर में धान रोपाई का लक्ष्य है। करीब 11.20 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी है। यानी 93.33% रकबे में रोपाई की जा चुकी है। यह पिछले साल अब तक हुई रोपाई की अपेक्षा 1.11 लाख हेक्टेयर अधिक है।

अब तक सबसे अधिक बारिश वाले 5 जिले



बारिश की सबसे ज्यादा कमी वाले 5 जिले