CSK vs RCB / RCB ने CSK के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत- खत्म किया 17 सालों का सूखा

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी ने 196/7 रन बनाए, जिसमें रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। जवाब में सीएसके 146/8 रन ही बना सकी। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके।

CSK vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 50 रनों से जीतकर इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने क्रमशः 32 और 31 रन जोड़े।

गेंदबाजी में हेजलवुड और भुवनेश्वर का जलवा

RCB के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CSK को 146 रनों पर रोक दिया। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी ने CSK को शुरुआत में ही झटके दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने अपने पहले 6 ओवर में महज 30 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए।

राहुल त्रिपाठी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जल्दी वापसी के बाद CSK दबाव में आ गई। 99 के स्कोर तक CSK के 7 विकेट गिर चुके थे, जिससे उनकी हार लगभग तय हो गई। अंततः टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। CSK की ओर से रचिन रवींद्र ने 41 रन और एमएस धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

आरसीबी के बल्लेबाजों ने किया कमाल

RCB के लिए बल्लेबाजी में कप्तान रजत पाटीदार और लियम लिविंगस्टन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाटीदार ने 51 रन बनाए, जबकि लिविंगस्टन ने पारी के अंत में नाबाद 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। वहीं, CSK के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

RCB ने 17 साल बाद CSK को घर में हराया

इस जीत के साथ RCB ने CSK को उसके घर में 17 सालों बाद हराने का कारनामा किया। यह जीत RCB के लिए काफी अहम थी, क्योंकि इससे टीम के आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। RCB का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा।