क्रिकेट / रैना ने आंटी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का किया अनुरोध, सोनू बोले- '10 मिनट में पहुंच रहा है'

सीएसके के बल्लेबाज़ सुरेश रैना द्वारा मेरठ में अपनी कोविड-19 संक्रमित आंटी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर के अनुरोध के बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए सामने आए। उन्होंने रैना को जवाब दिया, "डिटेल्स भेजिए...इसे पहुंचा दिया जाएगा।" थोड़ी देर बाद उन्होंने लिखा, "...सिलिंडर 10 मिनट में पहुंच रहा है।" रैना ने बाद में ट्वीट किया, "व्यवस्था हो गई है।"

Vikrant Shekhawat : May 07, 2021, 07:15 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के चलते इस वक्त कोहराम मचा हुआ है. आए दिन देश में 3 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले साल से ही लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. जहां पूरा देश ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की कमी से मार झेल रहा है, वहीं सोनू सूद लगातार सबको राहत पहुंचा रहे हैं. 

रैना ने मांगी मदद

कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की आंटी भी आ गई हैं. रैना ने अपनी मेरठ वाली आंटी के लिए ट्विटर पर ऑक्सीजन सिलिंडर की मदद मांगी. रैना ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी 65 साल आंटी के लिए उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, जोकि कोविड प़ॉजिटिव हैं और उनके फेफड़ों में भी इन्फेक्शन है. 

सोनू सूद ने की मदद

रैना (Suresh Raina) के इस ट्वीट को देखकर सोनू सूद (Sonu Sood) ने तुरंत ही एक्शन लिया. सोनू सूद ने रैना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'ऑक्सीजन सिलिंडर 10 मिनट में पहुंच रहा है भाई.' बता दें कि सोनू सूद 2020 से ही लगातार पीड़ित लोगों की मदद करते आ रहे हैं. पिछले साल उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में काफी काम किया था, जिसके बाद उन्हें मसीहा कहा जा रहा था. वो कुछ समय पहले खुद भी इस महामारी की चपेट में आ गए थे, लेकिन उन्होंने इसे मात देकर एक बार फिर से लोगों की सेवा करना शुरू कर दिया. 

भारत में कोरोना का कहर

भारत को महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही का सामना करना पड़ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. अहम दवाओं और आक्सीजन की कमी से यह संकट और बढ़ गया है. इसके चलते रोज हजारों लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.