नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) द्वारा 8 फरवरी को गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज (Galaxy Tab S8 series) और गैलेक्सी एस22 सीरीज (Galaxy S22 series) को एक साथ लॉन्च करने की अफवाह है. खबर यह भी है कि इसकी बिक्री भी 21फरवरी से शुरू हो जाएगी. हालांकि, सैमसंग ने इन अटकलों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. अब, एक प्रतिष्ठित लीकर ने आगामी सैमसंग उत्पाद लॉन्च पर अधिक प्रकाश डाला है.