मनोरंजन / साड़ी पहन सारा अली खान ने लूट ली महफिल, जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला

आज छोटी दिवाली है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस त्योहार की रौनक एक हफ्ते पहले से दिख रही है । कई सेलेब्रिटीज अपने-अपने घर पर दिवाली का जश्न मना रहे हैं । कुछ दिनों पहले टिप्स के ओनर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी । अब प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी दिवाली की शानदार पार्टी की।सारा अली खान पीले रंग की साड़ी पहने थीं। साथ ही हाथ में मेटल की चूडियां पहने थीं। वहीं तापसी पन्नू सिल्वर कलर का लहंगा पहन पहुंचीं।

बॉलीवुड डेस्क  | आज छोटी दिवाली है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस त्योहार की रौनक एक हफ्ते पहले से दिख रही है । कई सेलेब्रिटीज अपने-अपने घर पर दिवाली का जश्न मना रहे हैं । कुछ दिनों पहले टिप्स के ओनर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी । अब प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी दिवाली की शानदार पार्टी की ।

इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े चेहरे नजर आए । इसमें शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, सारा अली खान, तापसी पन्नू, कृति सेनन, करण जौहर और एकता कपूर जैसे कई सितारे शामिल हुए । 

सारा अली खान पीले रंग की साड़ी पहने थीं। साथ ही हाथ में मेटल की चूडियां पहने थीं। वहीं तापसी पन्नू सिल्वर कलर का लहंगा पहन पहुंचीं । 

कृति सेनन भी साड़ी में नजर आईं । अर्जुन कपूर ब्लू कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे । 

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे । दोनों ने व्हाइट कॉम्बिनेशन में एथनिक ड्रेस पहनी थी । वरुण धवन और वरुण शर्मा भी कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए ।

वहीं प्रीति जिंटा भी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं । करण जौहर और एकता कपूर भी पार्टी में नजर आए । 

नुसरत भरूचा भी सिल्वर कलर के क्राप टॉप और लहंगे में दिखीं ।