घाटी में ऑपरेशन / पुलवामा में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरा, आत्मसमर्पण करने को कहा

पुलवामा के नैना बटपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान मौके पर दो आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है। पूरे इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरअसल पुलिस को नैना बटपोरा में कुछ संदिग्धों के एकत्र होने की सूचना मिली थी।

पुलवामा के नैना बटपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान मौके पर दो आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है। पूरे इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरअसल पुलिस को नैना बटपोरा में कुछ संदिग्धों के एकत्र होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग करने की कोशिश की। इस बीच मौके पर दो आतंकी फंसे हुए हैं। सुरक्षाबल उनसे आत्मसमर्पण करवाने के लिए स्थानीय लोगों अन्य की मदद ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।