Sachin-Seema Love Story / सीमा हैदर का भाई PAK आर्मी में है? पुलिस खंगाल रही परिवार की कुंडली

अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने पुलिस को बताया था उसका भाई पाकिस्तान की आर्मी में है. ऐसे में पुलिस अब उसके पूरे परिवार की कंडली खंगालने में जुट गई है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सीमा का भाई वास्तव में पाकिस्तानी आर्मी में है, अगर है तो किस पोस्ट पर है और कब से है और फिलहाल उसकी तैनाती कहां है?

Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2023, 05:46 PM
Sachin-Seema Love Story: अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने पुलिस को बताया था उसका भाई पाकिस्तान की आर्मी में है. ऐसे में पुलिस अब उसके पूरे परिवार की कंडली खंगालने में जुट गई है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सीमा का भाई वास्तव में पाकिस्तानी आर्मी में है, अगर है तो किस पोस्ट पर है और कब से है और फिलहाल उसकी तैनाती कहां है?

इसके साथ-साथ पुलिस उन लोगों की तलाश करने में भी जुटी हुई जो सीमा को पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आने में मदद की है. हालांकि, अदालत जासूसी के सबूत नहीं मिलने के बाद सीमा को जमानत दे चुकी है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है. कोर्ट से मिली सशर्त जमानत के आधार पर सीमा ग्रेटर नोएडा के मौजूदा पते से कहीं नहीं जा सकती है और अगर कहीं जाना है तो उसे कोर्ट से इजाजत लेनी होगी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच टीम जल्द ही गोरखपुर के लिए रवाना हो सकती है क्योंकि वहां से नेपाल का बॉर्डर काफी करीब है. ऐसे में पुलिस वहां जाकर यह पता लगाने का प्रयास करेगी क्या सीमा हैदर की भारत में एंट्री किसी एजेंट के जरिए हुई है या फिर हैदर खुद ही नेपाल से भारत पहुंच गई.

जिस रास्ते से आई उसकी भी पहचान करेगी पुलिस

रास्ते की भी पहचान करेगी पुलिसपुलिस उस रास्ते की भी पहचान करना चाहती है जिस रास्ते से सीमा हैदर भारत में घुसपैठ की थी. सीमा जिस बस से ग्रेटर नोएडा पहुंची उसके स्टाफ के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. सीमा करीब एक महीने से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी. जैसे ही पुलिस को सीमा की भनक लगी पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

सऊदी अरब में रहता है पति

सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली बताई जा रही है. उसके पति का नाम गुलाम हैदर है जो फिलहाल सऊदी अरब में है. गुलाम और सीमा की शादी 2014 में हुई थी. दोनों को तीन बेटियां और एक बेटा है. जांच में पता चला है कि गुलाम के सऊदी अरब चले जाने के बाद मोबाइल पर पबजी गेम खेलते वक्त सोशल मीडिया के जरिए सीमा नोएडा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आई और धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.

दोनों के बीच पहली मुलाकात मार्च 2023 में नेपाल में हुई थी. कई दिनों तक दोनों होटल में एक साथ रहे. मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब सीमा नेपाल के जरिए भारत में एंट्री करते हुए सचिन के पास पहुंच गई. सचिन से बातचीत के दौरान सीमा को सचिन का एड्रेस भी पता था.