Vikrant Shekhawat : Jun 07, 2021, 04:21 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 228 पॉइंट यानी 0.44% की मजबूती के साथ 52,328 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 0.52% यानी 81.40 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,752 पर रहा। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.24% की तेजी रही जबकि मिड कैप इंडेक्स में 1.56% का उछाल आया।निफ्टी को RIL, TCS, ICICI बैंक, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड के शेयरों में खरीदारी ने सपोर्ट दिया। दबाव बनाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, HDFC, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और SBI हैं। निफ्टी के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयरों में कमजोरी रही। इसी तरह, सेंसेक्स के 22 शेयरों में उछाल आया जबकि 8 शेयर गिरावट के शिकार हुए।जहां तक सेक्टर की बात है तो शेयर बाजार को निफ्टी के एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसके अलावा मीडिया, IT, FMCG, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती रही। निफ्टी के मेटल, रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी आई।हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 131 अंक और निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर खुला था। निफ्टी को शुक्रवार के बंद भाव के पास 15,670 पर सपोर्ट मिला। कारोबार के दौरान 15,773 पॉइंट का नया लाइफ टाइम हाई बनाया। दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में खरीदारों का बोलबाला रहा।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक, पिछले तीन कारोबारी सत्रों से हायर हाई-हायर लो का मजबूती के रुझान वाला पैटर्न बना है। निफ्टी 15,700 पॉइंट से ऊपर बना रहा तो 16,000 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आएगा। गिरावट में पहले 15,550 के जोन में सपोर्ट मिलेगा जिसके टूटने के बाद निफ्टी 15,431 पर सपोर्ट लेगा।इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.34% घटकर 15.94 से 15.56 पर आ गया है। यह बाजार में तेजी का रुझान बनने का संकेत है। इंडिया VIX पिछले 17 महीनों में सबसे निचले लेवल पर आ गया है। वायदा बाजार के सौदों के मुताबिक, निफ्टी इस हफ्ते 15,500 से 16,000 के दायरे में रह सकता है।अगर इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो आज टोरेंट पावर, अडाणी पोर्ट्स, टाटा पॉवर, NTPC, TVS मोटर, BHEL, PVR, गेल, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, REC, बर्जर पेंट, टाटा कंज्यूमर, L&T और TCS में मजबूती रही। NMDC, बजाज फाइनेंस, PNB, अपोलो हॉस्पिटल और हैवेल्स में कमजोरी आई।52 वीक हाई पर गए शेयरमझगाव डॉक, एंजल ब्रोकिंग, रैडिको खैतान, रेडिंग्टन, KSB लिमिटेड के शेयर आज 52 वीक हाई पर गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में 6% से 13% तक उछाल है। (10.40)FII और DII डेटाNSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 4 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 1,499.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। यानी उन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे थे, उससे इतने ज्यादा के शेयर बेचे थे। FII के उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 1,175.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।