बाजार / जून तिमाही के जीडीपी नतीजे से पहले रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स व निफ्टी

वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के जीडीपी नतीजे से पहले मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 662.63 अंक चढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर 57,552.39 पर जबकि निफ्टी 201.15 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 17,132.20 पर बंद हुआ। गौरतलब है, सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर सर्वाधिक 6.99% चढ़े।

Vikrant Shekhawat : Aug 31, 2021, 05:03 PM
मुंबई: Share Market Latest Update: आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स ने लंबी छलांग लगाई है। सोमवार को सेंसेक्स 765 अंक चढ़ा था और आज सेंसेक्स ने फिर से 662 अंकों की तेजी दिखाई है। इसी के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब सेंसेक्स 57,500 के स्तर के ऊपर जाकर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स करीब 1.16 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 57,552.39 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी पहली बार 17 हजार के पार

निफ्टी में भी आज शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने आज पहली बार 17 हजार का स्तर तोड़ दिया है। आज के कारोबार में निफ्टी में 201 अंकों की तेजी देखी गई। करीब 1.19 फीसदी की ऊंची छलांग के साथ निफ्टी पहली बार 17 हजार के पार जाकर 17,132.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।