बॉलीवुड / रैम्प पर उतरीं शनाया कपूर चलने के अंदाज को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘ट्रेनिंग दो पहले’

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस से है। फिल्मों में कदम रखन से पहले ही शनाया काफी पॉपुलर हैं और फैन फॉलोइंग के मामले में वह बड़े एक्टर्स को भी टक्कर देती हैं। बीते दिनों शनाया ने लैक्मे फैशन वीक में अपना रैम्प वॉक डेब्यू किया। वह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो-स्टॉपर बनीं।

बॉलीवुड | संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस से है। फिल्मों में कदम रखन से पहले ही शनाया काफी पॉपुलर हैं और फैन फॉलोइंग के मामले में वह बड़े एक्टर्स को भी टक्कर देती हैं। बीते दिनों शनाया ने लैक्मे फैशन वीक में अपना रैम्प वॉक डेब्यू किया। वह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो-स्टॉपर बनीं। हालांकि उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया। यूजर्स उनके चलने के अंदाज पर बोले कि यह एक मॉडल जैसी वॉक बिल्कुल भी नहीं उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है।

मनीष मल्होत्रा ने बताया गॉर्जियस

मनीष मल्होत्रा ने शनाया कपूर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जेन नेक्स्ट शनाया कपूर। अपना गॉर्जियस फैशन रैम्प वॉक डेब्यू किया।‘ मनीष मल्होत्रा ने भले ही शनाया की जमकर तारीफ की हो लेकिन यूजर्स उनकी बातों से सहमत नहीं दिखे। 

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने कहा, ‘सबसे पहले उसे सिखाओ कि चलते कैसे हैं। एक ने लिखा, ‘ड्रेस प्यारा है लेकिन उसे देखो पहले, दूसरी मॉडल्स ज्यादा डिजर्व करती हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘वह बिल्कुल भी जेन नेक्स्ट नहीं है।‘ एक लिखते हैं, ‘सिर्फ नेपोटिज्म चलाओ।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘माफ करिएगा लेकिन उसकी चाल बिल्कुल भी मॉडल जैसी नहीं है।‘

दूसरे वीडियो भी हुए वायरल

शनाया के कई दूसरे वीडियो भी वायरल हुए। एक में वह अपने बालों को बार-बार छू रही थीं तो यूजर ने लिखा, ‘वह अपने बालों को बहुत ज्यादा छू रही हैं और वॉक भी अन्कम्फर्टेबल है।‘ एक ने कहा ‘उसे सुष्मिता सेन से ट्रेनिंग की जरूरत है करण जौहर से नहीं।‘