मनोरंजन / स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ने अर्जुन भल्ला से की सगाई, मंत्री ने शेयर कीं तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इंस्टाग्राम पर उन दोनों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, "अर्जुन भल्ला, हमारे…परिवार में आपका स्वागत है...भगवान आपका भला करे।" प्रोड्यूसर एकता कपूर और अभिनेत्री मौनी रॉय समेत कई मशहूर हस्तियों ने कपल को बधाई दी है।

Vikrant Shekhawat : Dec 26, 2021, 12:40 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बटी शैनेल की सगाई का ऐलान किया। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की है। स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला  है। इस पोस्ट पर अब बधाइयों देने वालों का तांता लग गया है। 

स्मृति ने इस पोस्ट के जरिए अपने होने वाले दामाद को मजेदार तरीके से दो चेतावनियां भी दी हैं।

स्मृति ने लिखा है, 'उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है...अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर...मुझे एक सास के तौर पर झेलना होगा। आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं। भगवान आपका भला करें...।'