Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2024, 11:17 PM
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। 125 रन के टारगेट के सामने टीम ने एक समय 16 ओवर में 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कूट्जी ने 18 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ 4 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने खराब शुरुआत के बाद 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 और जेराल्ड कूट्जी ने 19 रन बनाए। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए।18 गेंद पर 37 रन बनाकर जीती होम टीम16 ओवर में 88 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स ने जेराल्ड कूट्जी के साथ तेजी से बैटिंग करना शुरू किया। दोनों ने 20 गेंद पर 42 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। स्टब्स 47 और कूट्जी 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे।दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्यभारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उसके गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके देकर भारतीय बल्लेबाजों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोका। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रन और तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था। अभिषेक शर्मा एक बार फिर असफल रहे और प्रभावित नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी की और भारत को इस दौरान तीन झटके दिए। भारतीय टीम अंत तक शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी, लेकिन हार्दिक की सधी हुई पारी से लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्के येनसेन, गेराल्ड कोएट्जे, आंदिले सिमेलाने, एडेन मार्करम और निकाबायोम्जी पीटर ने एक-एक विकेट झटके।