
- भारत,
- 03-Aug-2020 05:18 PM IST
घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने कुछ सेक्टरों में 899 रुपये में टिकट ऑफर (Ticket Offer) किया है. साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त (Free Ticket) दे रही है. सेल सिर्फ 5 दिनों के लिए ही खुली है.
899 रुपये में दोगुना मजा
स्पाइसजेट (SpiceJet) के अनुसार कुछ सेक्टर्स में 899 रुपये में फ्लाइट टिकट खरीदे जा सकते हैं. यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक बुकिंग (Booking) कर सकते हैं. इस योजना के तहत अगले साल 31 मार्च तक यात्रा (Travel) किया जा सकता है. कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी सिर्फ टिकट का बेसिक कीमत ही देगी जिसकी अधिकतम सीमा 2000 रुपये रखी गई है