Asia Cup 2022 / छठी बार एशिया कप का चैम्पियन बना श्रीलंका, फाइनल में PAK टीम का तोड़ा गुरूर

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब 5 बार अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ऐसा करने में सफल रहा है. श्रीलंका ने सुपर-4 में अपने सभी मैच जीते हैं. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया.

Vikrant Shekhawat : Sep 11, 2022, 11:30 PM
Asia Cup 2022 | श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब 5 बार अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ऐसा करने में सफल रहा है. श्रीलंका ने सुपर-4 में अपने सभी मैच जीते हैं. 

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया 

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. 

प्रमोद महाजन ने हासिल किए चार विकेट 

श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया. प्रमोद मधूसन ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में चार विकेट हासिल किए. उनके अलावा महेश तीक्ष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की

हसरंगा ने किया कमाल 

श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया है उन्होंने अपने 17वें ओवर में तीन विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच को श्रीलंका के पक्ष में मोड़ दिया.