विशेष / कैंसर पीड़ित बच्ची के लिए 12वीं की छात्रा ने दान कर दिए बाल, लोगों ने जज्बे को किया सलाम

कैंसर के कारण सिर के बाल गवां चुकी केरल की दस वर्षीय बच्ची की खुशियों के लिए 12वीं की छात्रा आभा ने अपने बाल दान कर दिए। कैंसर पीड़ितों के कल्याण में जुटे एक एनजीओ के जरिए आभा के बालों का विग बनाकर कैंसर पीड़ित बच्ची को पहनाया गया। आभा के इस जज्बे की लोग सराहना कर रहे हैं। शिक्षक माता-पिता की बेटी आभा सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी पत्रिका में पढ़ा था कि कैंसर पीड़ितों के सिर के बाल गिर जाते हैं।

AMAR UJALA : Feb 28, 2020, 03:36 PM
सिद्धार्थनगर | कैंसर के कारण सिर के बाल गवां चुकी केरल की दस वर्षीय बच्ची की खुशियों के लिए 12वीं की छात्रा आभा ने अपने बाल दान कर दिए। कैंसर पीड़ितों के कल्याण में जुटे एक एनजीओ के जरिए आभा के बालों का विग बनाकर कैंसर पीड़ित बच्ची को पहनाया गया। आभा के इस जज्बे की लोग सराहना कर रहे हैं।

शिक्षक माता-पिता की बेटी आभा सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी पत्रिका में पढ़ा था कि कैंसर पीड़ितों के सिर के बाल गिर जाते हैं। इस लेख में केरल की कैंसर पीड़ित एक बच्ची के बारे में बताया गया था कि सिर के बाल गिरने से वह काफी दुखी है।

आभा के मन में उस बच्ची के लिए बाल दान करने का विचार आया। सहेलियों से चर्चा की तो उन्होंने पागलपन करार देते हुए अपने सुंदर बाल न कटवाने की सलाह दी। पिता भारत और माता डॉ. आरती से बात की तो उन्होंने प्रोत्साहित किया। इसके बाद आभा ने कैंसर पीड़ितों की मदद करने वाली मुंबई की संस्था ‘मदत ट्रस्ट’ से संपर्क किया गया।

संस्था ने बताया कि वह कैंसर पीड़ितों के लिए दान में मिले बालों का विग बनाकर उन्हें देती है। इसके लिए 10 इंच बाल मांगे गए। आभा ने 13 इंच बाल कटवा कर संस्था को भेजे। 25 फरवरी को संस्था की ओर से उन्हें जानकारी दी गई कि उनके दान किए गए बालों का विग बनाकर केरल की कैंसर पीड़ित बच्ची को पहनाया गया है। कैंसर पीड़ित बच्ची विग लगाकर बहुत खुश है। आभा बताती हैं कि जो सहेलियां बाल कटवाने के लिए मना कर रही थीं अब उसकी तारीफ करती हैं।

जज बनना चाहती हैं आभा

आभा का सपना जज बनकर लोगों की सेवा करना और उन्हें न्याय दिलाना है। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की छात्रा होने के बावजूद वह अभी से न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हैं। टीचरों की चहेती होने के कारण वह स्कूल में डिसिप्लीन विंग की प्रेसिडेंट, कल्चरल विंग की को-ऑर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर हैं। कक्षा दसवीं की परीक्षा में स्कूल टॉप करने वाली आभा केनरा बैंक की ओर से हिंदी दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता की विजेता भी रही हैं।