AMAR UJALA : Jun 25, 2020, 09:26 AM
बॉलीवुड डेस्क | सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड स्टार्स को टारगेट किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा निशाने पर अभिनेता सलमान खान हैं। बीते दिनों सलमान ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस से अपील की थी कि वो सुशांत के परिवार की मदद करें और गलत भाषा का इस्तेमाल न करें। सलमान की इसी बात का समर्थन जब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने किया तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुनील ने अपने ही अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी।दरअसल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सलमान खान ने अपने फैंस से गुजारिश करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है।'सलमान खान के इस ट्वीट के बाद सुनील ग्रोवर ने भी उनका समर्थन किया था। सुनील ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं सलमान सर से प्यार और उनकी इज्जत करता हूं।' इसके बाद लोगों ने सुनील को आड़े हाथों लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। किसी ने उन्हें चापलूस बताया तो किसी ने उन्हें बैन करने की बात कही।
ऐसे ही ट्रोल करने वालों को सुनील ग्रोवर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए। हे भगवान मुझे इस नए मनोरंजन से बचाएं।'सुनील यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। सुनील ने लिखा, 'सच और फैक्ट में अंतर यह है कि फैक्ट को तर्क के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, क्योंकि यह स्वयं तर्क है। लेकिन सच्चाई एक ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण और अनुभव पर निर्भर करती है।'The difference between truth and fact is that fact is something that cannot be combated with reasoning, for it is logic itself. But truth is something which depends on a person's perspective and experience.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) June 23, 2020