Sushant Case / सुशांत की बहन मीतू से सीबीआई ने की पूछताछ, बताया आठ जून से लेकर 14 जून तक का घटनाक्रम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई इन दिनों उनकी बहनों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में दिवंगत अभिनेता की निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था। जिस समय उनकी मौत हुई उस समय उनकी बहन मीतू सिंह मुंबई में मौजूद थीं। ऐसे में सीबीआई से पूछताछ के दौरान मीतू ने बताया कि आठ जून से लेकर 14 जून तक क्या-क्या हुआ।

AMAR UJALA : Sep 03, 2020, 07:21 AM
Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई इन दिनों उनकी बहनों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में दिवंगत अभिनेता की निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था। जिस समय उनकी मौत हुई उस समय उनकी बहन मीतू सिंह मुंबई में मौजूद थीं। ऐसे में सीबीआई से पूछताछ के दौरान मीतू ने बताया कि आठ जून से लेकर 14 जून तक क्या-क्या हुआ। 

बता दें कि आठ जून वह तारीख है जब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनका घर छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीतू सिंह ने सीबीआई से पूछताछ के दौरान बताया है, 'आठ जून से सुबह मेरे पास सुशांत का कॉल आया और मुझे अपने घर आने को बोला है। मैं उनके पास उस दिन शाम करीब 5.30 बजे पहुंची थी। मैं जब उससे मिली तो वह बहुत शांत था। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा कि वह लॉकडाउन की वजह से कहीं जा नहीं पा रहा है और इसके चलते वह काफी बोर हो रहा है।'

मीतू सिंह ने आगे बताया, 'उसने मुझसे कहा था कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो हम दक्षिण भारत घूमने चलेंगे। सुशांत ने मुझसे कहा था कि मुझे उसके पास कुछ दिन रुक जाना चाहिए। मैंने ऐसा ही किया और जबतक मैं उसके साथ थी तो मैंने उसके लिए उसके पसंदीदा व्यंजन बनाए। हम बातें किया करते थे और इसके अलावा हमने दक्षिण भारत में लॉकडाउन के बाद घूमने के बारे में बात की थी।'

मीतू सिंह ने सीबीआई को आगे बताया, 'चूंकि 12 जून को गोरेगांव में मेरी बेटी अकेली थी, तो मैं शाम 4.30 बजे अपने घर गोरेगांव चली गई थी। घर पहुंचने के बाद मैंने सुशांत को मैसेज किया था लेकिन उन्होंने न तो कोई कॉल किया और न ही कोई मैसेज किया। वहीं 14 जून को मैंने अपने भाई सुशांत को सुबह 10.30 बजे कॉल किया था लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया।'

मीतू सिंह आगे कहती हैं, 'सुशांत ने जब कॉल नहीं उठाया तो मैंने सिद्धार्थ पिठानी को कॉल किया जो सुशांत के साथ ही रहता था। उसने मुझे कहा था कि उसने सुशांत को नारियल पानी का जूस और अनार का जूस दिया है और वह शायद सो रहा है। उसने फिर दरवाजा खटखटाया किया था लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मैंने सिद्धार्थ को बोला कि सुशांत को बोलो मैंने कॉल किया।' इसके अलावा मीतू सिंह ने सीबीआई पूछताछ में और भी ढेर सारी बाते बताई हैं।