Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2024, 08:51 AM
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम संभालेंगे।टीम में नए और पुराने चेहरों का संयोजनइस बार न्यूजीलैंड टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं। टॉम लेथम के नेतृत्व में मार्क चैपमैन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जो उनके टेस्ट करियर की शुरुआत का संकेत है। वहीं, अनुभवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी दूसरे टेस्ट से टीम का हिस्सा बनेंगे। माइकल ब्रेसवेल केवल पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि वह इसके बाद अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए देश वापस लौट जाएंगे।चोटिल खिलाड़ियों की समस्यान्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन अभी भी अपनी ग्रोइन इंजरी से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं, जिससे उनके पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। यदि वह इस मैच में नहीं खेलते, तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी काफी हद तक टॉम लेथम, डारेल मिचेल और डेवोन कॉन्वे पर होगी।पिछली सीरीज का प्रदर्शनपिछली बार जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तो एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुंबई टेस्ट में ऐतिहासिक रूप से 10 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी। इस बार भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी, खासकर भारतीय उपमहाद्वीप की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में।न्यूजीलैंड टीम की संरचनाभारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डारेल मिचेल, विल ओ रुर्की, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउदी, केन विलियमसन, और विल यंग शामिल हैं।भारत दौरे का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम)
- दूसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 नवंबर, मुंबई (वानखेडे स्टेडियम)