Vikrant Shekhawat : Dec 25, 2023, 04:30 PM
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय महिला टीम की नजर वाइट बॉल क्रिकेट पर रहने वाली है। टीम इंडिया को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए महिला चयन समिति ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है।भारतीय महिला टीम का ऐलान भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 28 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद 05 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर की संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें वनडे सीरीज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरी ओर टी20 सीरीज के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोलभारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणिभारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल-पहला वनडे- 28 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदूसरा वनडे- 30 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईतीसरा वनडे- 02 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईपहला टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबईदूसरा टी20- 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबईतीसरा टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई