शर्मनाक / सोती हुई दिव्यांग पत्नी पर शख्स ने छोड़ दिया कोबरा सांप,पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

केरल (Kerala) ने एक शख्स ने अपनी पत्नी को कोबरा (Cobra) से डसवाकर मौत के घाट उतार दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान शख्स ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कटवाने के लिए दो कोबरा खरीदे थे. यह मामला केरल के कौल्लम का है जहां एक औरत की तथाकथित कोबरा काटने से मौत हो गई बाद में पता चला कि वह कोबरा उसी के पति ने छोड़े थे.आरोप के मुताबिक सूरज (Suraj) ने ही अपनी पत्नी उथरा को मारने के लिए कोबरा से डसवाया

केरल (Kerala) ने एक शख्स ने अपनी पत्नी को कोबरा (Cobra) से डसवाकर मौत के घाट उतार दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान शख्स ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कटवाने के लिए दो कोबरा खरीदे थे. यह मामला केरल के कौल्लम का है जहां एक औरत की तथाकथित कोबरा काटने से मौत हो गई बाद में पता चला कि वह कोबरा उसी के पति ने छोड़े थे.

आरोप के मुताबिक सूरज (Suraj) ने ही अपनी पत्नी उथरा को मारने के लिए कोबरा(cobra) से डसवाया, इस से पहले आरोपी सूरज ने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां भी दी थीं. जब इस मामले की जांच की गई तो बात सामने आई कि सूरज ने ही सांप पकड़ने वाले से दो बार कोबरा ख़रीदें थे. उसने एक बार पहले भी सांप से डसवाकर अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की थी.

सरकारी गवाह बने सपेरे ने सूरज को सांप बेचने की बात कबूली है. आरोपी सूरज पर घरेलू हिंसा, हत्या(the killing) और जान से मारने की कोशिश के साथ कई आरोप लगे हैं. कोर्ट ने सूरज को 302, 307, 328 और 201 के तहत कोर्ट ने सूरज को दोषी ठहराया है. पुलिस के मुताबिक आपराध का असली मक़सद पैसा था.