Sachin-Seema Love Story / PAK से आई 'मोहब्बत' का नया अवतार- गले में राधे-राधे, मांग में सिंदूर...

प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से सीमा की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई लेकिन अब ये कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है. नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा ने सचिन से शादी की है और अब हमेशा के लिए हिंदुस्तान में रहना चाहती है. गले में ‘राधे-राधे’ का पट्टा, मांग में सिंदूर लगाकर सीमा हैदर ने पूरी तरह से हिन्दुस्तानी रूप धारण कर

Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2023, 11:23 AM
Sachin-Seema Love Story: प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से सीमा की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई लेकिन अब ये कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है. नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा ने सचिन से शादी की है और अब हमेशा के लिए हिंदुस्तान में रहना चाहती है. गले में ‘राधे-राधे’ का पट्टा, मांग में सिंदूर लगाकर सीमा हैदर ने पूरी तरह से हिन्दुस्तानी रूप धारण कर लिया है. सीमा का कहना है कि वह अब नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती है, भारत में ही रहना चाहती है. बॉर्डर पार करने को लेकर सीमा कहती है कि अगर सचिन मेरे लिए पाकिस्तान आने को राजी थे, तो मैं उनके लिए हिन्दुस्तान क्यों नहीं आती.

‘पाकिस्तान में जान को खतरा’

पाकिस्तान से निकली सीमा हैदर पहले दुबई पहुंचीं, फिर वहां से नेपाल और तब भारत में दाखिल हो पाईं. TV9 से बातचीत में सीमा ने इस बात का जिक्र किया कि वह पाकिस्तान में रहकर ही भारत के लिए वीज़ा अप्लाई कर रही थीं, लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली. बार-बार एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने नेपाल का वीज़ा अप्लाई किया, क्योंकि वहां सिर्फ 2 दिन में ही मंजूरी मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने भारत में वाया नेपाल एंट्री लेने का फैसला किया.

सीमा हैदर की पहचान 4 जुलाई को उजागर हुई जब उन्हें भारत में गिरफ्तार किया गया था. वह मई में ही भारत आ गई थीं और अपनी पहचान छुपाकर रह रही थीं. सीमा का कहना है कि वह कराची से दुबई गई और वहां से नेपाल आईं, फिर काठमांडू से बस पकड़कर दिल्ली पहुंचीं. यहां सचिन ने उन्हें किराये पर कमरा दिलाया, जहां वह अपने बच्चों के साथ रुक पाईं.

बेल पर बाहर आने के बाद सीमा हैदर का कहना है कि वह सचिन से काफी प्यार करती हैं, तभी रिस्क लेकर भारत आई हैं. लेकिन अब वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं, उनका दावा है कि अगर वह वापस लौटती हैं तो उनकी जान पर खतरा बन सकता है.

सीमा के आने पर क्या बोले सचिन?

नोएडा के रहने वाले सचिन का कहना है कि हम मार्च में ही नेपाल में शादी कर चुके थे, लेकिन जब ये यहां आई हैं तब हमने फिर से कानूनी शादी की है. बता दें कि कानूनी शादी की प्रक्रिया के दौरान ही सीमा हैदर के पाकिस्तानी नागरिक होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद से ही इस प्रेम कहानी की हर ओर चर्चा है.

सीमा अपने साथ पाकिस्तान से 4 बच्चों को भी लेकर आई हैं, उनका कहना है कि वह सचिन के साथ ही रहना चाहती हैं और उनके परिवार ने भी हमें अपना लिया है. सीमा और सचिन का ये प्यार आगे क्या मोड़ लेता है और इस कहानी में कितने ट्विस्ट आते हैं, इसपर हर किसी की नज़रें हैं.

सीमा हैदर काफी वक्त से हिन्दुस्तान आने की कोशिश कर रही थीं. वह पहले कराची से दुबई पहुंचीं और वहां से नेपाल पहुंचीं, मार्च में ही सचिन नेपाल में सीमा से मिल आया था. तब सीमा अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल में ही रुकी थी, लेकिन मई में वह बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुईं. दोनों के बीच पबजी गेम के जरिए जो कहानी 2020 में शुरू हुई थी, वह अब 3 साल बाद सुर्खियां बटोर रही हैं.