नई दिल्ली / तेजस ट्रेन का रास्ता साफ हुआ, 4 अक्तूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए होगी रवाना

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है। यह ट्रेन 4 अक्तूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए और पांच अक्तूबर को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलेगी। शुक्रवार रात 9 बजे से इस ट्रेन के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। पहले 1 घंटे के भीतर नई दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए केवल छह यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। ये सभी टिकटें एसी चेयर कार के लिए बुक हुई हैं।

AMAR UJALA : Sep 21, 2019, 10:22 AM
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है। यह ट्रेन 4 अक्तूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए और पांच अक्तूबर को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलेगी। 

शुक्रवार रात 9 बजे से इस ट्रेन के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। पहले 1 घंटे के भीतर नई दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए केवल छह यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। ये सभी टिकटें एसी चेयर कार के लिए बुक हुई हैं। 

नई दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए इस ट्रेन में एसी चेयर कार में 555 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 47 सीटें हैं। लखनऊ से दिल्ली आने के लिए एसी चेयर कार में कुल 415 सीटें हैं। 9 और 10 अक्तूबर को दिल्ली आने के लिए भी एक-एक बुकिंग भी हो चुकी है। 

 आईआरसीटीसी के वेबसाइट के अनुसार आगामी 4 अक्तूबर को 00501 तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह 9. 30 बजे चलकर नई दिल्ली शाम 4 बजे पहुंचेगी। इसके बाद नियमित तौर पर लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलते हुए दिल्ली दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 6 घंटे 15 मिनट की अवधि में पहुंचेगी। 

जबकि 5 अक्तूबर से तेजस ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3 बजकर 35 मिनट पर चलेगी जोकि लखनऊ 10. 05 मिनट पर पहुंचेगी। करीब साढ़े छह घंटे में यह ट्रेन करीब 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सभी दिन चलेगी।  

एसी चेयर कार का टिकट 1280 और एग्जीक्यूटिव 2450 रुपये का

लखनऊ से नई दिल्ली आने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में 1125 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये किराया देना पड़ेगा। जबकि नई दिल्ली से लखनऊ के लिए एसी चेयर कार में 1280 और एग्जीक्यूटिव  में 2450 रुपये किराया खर्च करना पड़ेगा। इस अंतर के पीछे रेल मंत्रालय के भी अपने अलग ही तर्क हैं। 

कैटरिंग चॉर्ज है अलग अलग

कैटरिंग चॉर्ज की वजह से यात्रियों को एक तरफ से महंगा किराया लगेगा। हालांकि आपको भोजन की सुविधा भी मिलेगी। लखनऊ से दिल्ली आने वालों को एसी में कैटरिंग चॉर्ज 185 रुपये देना है, जबकि इसी श्रेणी में दिल्ली से कैटरिंग चॉर्ज 340 रुपये है। ठीक इसी तरह एग्जीक्यूटिव चेयरकार की बात करें तो लखनऊ से दिल्ली आने के लिए कैटरिंग चॉर्ज 245 रुपये देना होगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ के बीच यह चार्ज 385 रुपये है। दोनों श्रेणी के बेस प्राइस और जीएसटी में कोई अंतर नहीं है। 

तेजस ट्रेन से जुड़े फैक्ट्स

. लखनऊ से कानपुर तक का चेयर कार का किराया 320, एग्जीक्यूटिव  में 630 रुपये

. लखनऊ से गाजियाबाद तक चेयर कार का किराया 1125, एग्जीक्यूटिव में 2310 रुपये

. दिल्ली से कानपुर तक चेयर कार का किराया 1155, एग्जीक्यूटिव में 2155 रुपये