Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2024, 03:15 PM
IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गयाना में होने जा रहा है. भारत और इंग्लैंड में कौन सेमीफाइनल खेलेगा उसका फैसला इस मुकाबले से होना है. लेकिन, ये मुकाबला शुरू हो, उससे पहले आईसीसी के इरादे पर सवाल उठने लगे हैं. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की मंशा कठघरे में है. इंग्लैंड से सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को फेवर करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने ICC पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इस पर ICC की ओर से तो सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को फेवर करने की बात कहने वालों को अब करारा जवाब दिया है.रोहित शर्मा ने ICC की मंशा पर सवाल उठा रहे लोगों को जवाब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. रोहित ने जो करारा जवाब दिया है उस पर तो हम आएंगे ही. लेकिन उससे पहले जरा सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने ICC को टारगेट करने की कोशिश की है, उनकी बात कर लेते हैं. ऐसे लोगों में माइकल वॉन और डेविड लॉयड जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं.माइकल वॉन ने टीम इंडिया को फेवर करने का लगाया आरोपमाइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर एक नहीं कई चीजें इसे लेकर लिखी हैं. उन्होंने एक तो सीधे तौर पर ये कहा कि ये पूरा टूर्नामेंट टीम इंडिया की ओर झुका दिख रहा है. इसके बाद उन्होंने गयाना के मैदान की हालत देखी तो उसे लेकर भी सवाल उठाए. दरअसल वो ग्राउंड के अच्छे से कवर ना होने के चलते नाराज दिखे. माइकल वॉन के अलावा डेविड लॉयड भी ICC पर फेवरेटिज्म का टैग लगा चुके हैं.बात ICC की ओर से टीम इंडिया को फेवर किए जाने की हो रही हो, तो भला इससे पाकिस्तान कैसे पीछे रह सकता है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को फेवर करने की मंशा को लेकर ICC का घेराव सोशल मीडिया पर करते दिखे.भारत के सेमीफाइनल मैच के वेन्यू पर भी उठे सवालसवाल इस बात को लेकर भी उठाए गए कि टीम इंडिया को पहले से ही पता था कि वो सुपर-8 के ग्रुप में पहले नंबर पर रहे या दूसरे नंबर पर, उसे अपना सेमीफाइनल गयाना में ही खेलना है. गयाना में पिच स्पिनर को मदद करती है, जिसे इस मैदान को टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का वेन्यू बनाने के पीछे की बड़ी वजह बताई गई.रोहित का जवाबबहरहाल, अब इन तमाम मुद्दों पर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि है कि ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम फायदे में है. इंग्लैंड के खिलाड़ी गयाना में पहले खेल चुके हैं. ऐसे में सिर्फ भारत के लिए फायदे वाली कोई बात नहीं. आखिर में आप जीतते तभी हैं जब अच्छी क्रिकेट खेलते हैं. मेरा फोकस बस वही है.
Surely this Semi should have been the Guyana one .. but because the whole event is geared towards India it’s so unfair on others .. #T20IWorldCup
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 27, 2024
So huge rain forecasted .. It’s the monsoon season so I get it .. so why so few covers for the whole outfield !!!!! surely you get more covers so we cover the whole ground !!!!!!!! https://t.co/HE2O0TwqWe
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 27, 2024
Michael Vaughan has more guts than most former players. He is right, this World Cup has favoured BCCI & India big time. If it rains in Guyana, India will reach the final without even playing the semifinal 🇮🇳 #T20WorldCup @MichaelVaughan https://t.co/aKMOxcQxJy
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 27, 2024