AajTak : Apr 29, 2020, 09:09 AM
एंटरटेनमेंट डेस्क | रामायण सीरियल में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का रोल प्ले करने के बाद लोगों ने सच में अरुण गोविल को देवता मान लिया था। हालांकि अरुण के लिए तो राम महज एक किरदार था। वे तो एक एक्टर हैं जिन्हें जैसा रोल मिले उसमें उन्हें ढल जाना होता है। रामायण से पहले और इसके बाद भी अरुण गोविल पर्दे पर नजर आए।उन्होंने पर्दे पर फिल्मों में अभिनेत्रियों संग रोमांस भी किया है। ऐसा ही एक वीडियो है फिल्म ससुराल का जिसमें अरुण एक्ट्रेस साधना सिंह के साथ नजर आए। यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक सीक्वेंस में अरुण और साधना फूलों के बगीचे में नाचते-गाते देखे जा सकते हैं।रामायण से पहले उन्होंने लगभग 27 फिल्मों में काम किया है। 1987 में वे रामायण में काफी व्यस्त हो गए। इसके बाद उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली और ओड़िया फिल्मों में भी काम किया। लेकिन जो पहचान राम के कैरेक्टर ने दिलाई वो कोई और किरदार नहीं दिला पाया।इन फिल्मों में अरुण ने किया है कामअरुण गोविल ने सांच को आंच नहीं, राधा और सीता, जुदाई, गंगा धाम, जियो तो ऐसे जियो, इतनी सी बात, श्रद्धांजलि, कमांडर, गुमसुम, अय्याश, बृज भूमि, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी आदि फिल्मों में काम किया है। वहीं सीरियल्स में उन्होंने विक्रम बेताल, लव कुश, बसेरा, एहसास- कहानी एक घर की, बुद्ध, अपराजिता, सरहदें, विविधा, विश्वामित्र, प्यारी की कश्ती में, हरिश्चंद्र में काम किया।
नेगेटिव किरदार करने से बचते थे अरुणबतौर एक्टर उन्होंने राम के अलावा दूसरे कैरेक्टर्स भी अपनाए, लेकिन वे नेगेटिव किरदारों से बचते रहे। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अरुण ने कहा था कि उन्हें नेगेटिव रोल्स पसंद नहीं है। बल्कि असल जीवन में भी वे कभी किसी के बारे में बुरा सोच ही नहीं पाते हैं।