Vikrant Shekhawat : Sep 26, 2020, 07:54 AM
Mumbai: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने कहा की उन्होने अपने करियर में कई गाने गाए हैं और कई हिट शो होस्ट भी किए हैं। लेकिन फिर भी उन्हें वो सफलता नहीं मिली है जिसके वे सपने देखा करते थे। सिंगर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की,लेकिन जब भी उनकी तुलना उदित नारायण से हुई, वो उस रेस में पीछे छूट गए। अब आदित्य ने अपने संघर्ष के बारे में बात की है।आदित्य ने किया खूब संघर्षआदित्य ने बताया है कि उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था। ये हाल तब था जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में हिट गाना गाया था। इस बारे में वे कहते हैं- राम लीला के बाद मैं कई म्यूजिक डायरेक्टर्स से मिला था। प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय से मुलाकात के बावजूद मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे 6 साल तक कोई काम नहीं दिया गया।प्लेबैक सिंगर बनने का सपनाअब इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि इस समय आदित्य को लोग सिंगर नहीं बल्कि एक होस्ट के रूप में जानते हैं। लेकिन वे एक सफल प्लेबैक सिंगर बनने के सपने देखते हैं। हाल ही में उन्होंने उदित नारायण संग अपना गाना Tere Bagair रिलीज किया है। उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।