UGC NET Admit Card / यूजीसी नेट के आए एडमिट कार्ड, ये है यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा.

Vikrant Shekhawat : Feb 18, 2023, 09:55 AM
UGC NET Admit Card :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा.


इतने विषयों के लिए होगी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 (UGC NET December 2022) के विषयों और तारीख के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम (चरण I, 57 विषय) को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. बता दें कि UGC NET 2022 की परीक्षा में कुल 57 विषयों की परीक्षा होगी, जो NTA द्वारा आयोजित की जाएगी.


UGC NET December 2022 Exam City Slip: यहां से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) NET दिसंबर 2022 सेशन की एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है. यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीबीटी (Computer Based Test) मोड के जरिए 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 का आयोजन करेगी.


UGC NET December 2022 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद "रिलीज ऑफ एडमिट कार्ड फॉर यूजीसी नेट दिसंबर 2022-फेज-1" के लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आप अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

4. आपका यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.