- भारत,
- 30-Mar-2025 06:00 AM IST
Tariff War: जहां एक ओर भारत के अधिकारियों का एक ग्रुप अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल के साथ ट्रंप के टैरिफ का तोड़ निकालने के लिए वार्ता कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ट्रंप के टैरिफ का भारत पर पड़ने वाली चिंताओं का जिक्र किया गया है।
टैरिफ का भारत पर प्रभाव
एक नई रिपोर्ट में दो तरह के अनुमान लगाए गए हैं। यादि टैरिफ 10% रहता है तो भारत के निर्यात को 6 बिलियन डॉलर (तकीबन 51,000 करोड़ रुपए) का नुकसान हो चुका है। अगर टैरिफ 25% हो जाता है तो यह नुकसान 2.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।किन सेक्टर्स प्रभावित होंगे?
रिपोर्ट में भारत के प्रमुख एक्सपोर्ट सेक्टर्स को दो वर्गों में बांटा गया है - ये वो जो टैरिफ से कोई नुकसान होगा और ये वो जो टैरिफ से लाभानवित हो सकते हैं।- प्रभावित सेक्टर्स: परिधान, रत्न-जीवरी और ऑटो पार्ट्स
- लाभानवित सेक्टर्स: फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, औटो पार्ट्स