Vikrant Shekhawat : Oct 15, 2020, 11:03 AM
Corona crisis: आम आदमी के पेट पर बड़ा झटका लगा है। हाल के दिनों में सब्जियां, दालें, खाद्य तेल आदि की कीमतें एकदम से बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दुर्गापूजा को लेकर फलों की कीमत में भी बड़ा उछाल आने की आशंका है। कारोबारियों के अनुसार, अभी सब्जियों, खाद्य तेल और दालों की कीमतें कम होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। इसकी वजह अनलॉक-5 लागू होने के बाद एकदम से मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर आना है। त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ने से कीमत में और तेजी आने की पूरी संभावना है। राजधानी दिल्ली में प्रमुख वस्तुओं की कीमत में वृद्धि वस्तु 2 मार्च, 2020 को कीमत 13 अक्तूबर, 2020 को कीमत
- अरहर दाल 93 111
- सरसों का तेल 124 142
- सोया तेल 117 122
- सनफ्लावर 123 141
- पॉम ऑयल 102 106
- आलू 23 37
- प्याज 38 43
- टमाटर 26 45