मोबाइल-टेक / 44MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 (2021)

पिछले दिनों Vivo V20 (2021) को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया था जिसके बाद से ही चर्चा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। वहीं अब Vivo V20 (2021) के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर उपलब्ध हो गया है। हालांकि, अभी इसके लॉन्च को लेकर न तो कंपनी ने कोई घोषणा की है और न ही ये आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2020, 11:02 AM
पिछले दिनों Vivo V20 (2021) को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया था जिसके बाद से ही चर्चा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। वहीं अब Vivo V20 (2021) के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर उपलब्ध हो गया है। हालांकि, अभी इसके लॉन्च को लेकर न तो कंपनी ने कोई घोषणा की है और न ही ये आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

कीमत
Vivo V20 (2021) की कीमत पर नजर डालें तो Amazon India पर यह स्मार्टफोन 24,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन को यूजर्स नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन सनसेट मेलोडी और मिडनाइट ज़ेज़ दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Vivo V20 (2021) और Vivo V20 में अंतर
Vivo V20 (2021) से पहले कंपनी बाजार में Vivo V20 को उतार चुकी है और डिजाइन के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक समान हैं। इनमें मुख्य अंतर प्रोसेसर में देखने को मिलेगा। Vivo V20 (2021) को Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया है जबकि Vivo V20 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस है और इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जबकि Vivo V20 (2021) सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V20 (2021) में खास फीचर के तौर पर 44MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि यूजर्स को खूबसूरत सेल्फी क्लिक करने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन में ​ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।