Vikrant Shekhawat : Dec 27, 2022, 02:22 PM
Australia vs South Africa 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक ठोकते हुए एक बड़ा महारिकॉर्ड बना डाला है. डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का ये 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने रंग जमाते हुए 254 गेंदों पर 200 रन ठोक डाले. डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए. डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट इस दौरान 78.74 का रहा है. डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहासऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी करते हुए तीन साल बाद बल्ले से आग उगलते हुए 254 गेंदों पर 200 रन ठोक दिए. हालांकि डेविड वॉर्नर अपना कहर और भी जारी रख पाते, लेकिन वह 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. वैसे डेविड वॉर्नर इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी करने भी उतर सकते हैं.मेलबर्न टेस्ट में दोहरा शतक ठोकते हुए बना डाला ये महारिकॉर्डमेलबर्न में गर्मी के कारण डेविड वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिंया और लुंगी एनगिडी की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2021 में लगाया था और अब साल 2022 में उन्होंने अपने 3 साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म करते हुए 200 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. इसी के साथ ही डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. डेविड वॉर्नर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक ठोक दिए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 45 शतक लगाए थे.सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक:1. विराट कोहली - 72. जो रूट - 53. स्टीव स्मिथ - 44. केन विलियमसन - 45. डेविड वार्नर - 3*6. चेतेश्वर पुजारा - 3डेविड वॉर्नर ने बनाए ये सभी रिकॉर्ड्स - 100वें टेस्ट में दोहरा शतक- बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक- MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर दोहरा शतक- 100वें टेस्ट में 200 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई- 100वें टेस्ट में 200 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी- टेस्ट में उनका तीसरा दोहरा शतक