AFG vs SL / जब राष्ट्रगान के समय मैदान पर बेहोश हो गया बच्चा, दोनों टीमों के खिलाड़ी रह गए हैरान

पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का अहम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए तो उस समय श्रीलंकाई टीम के नेशनल एंथम के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिससे सभी काफी हैरानी में पड़ गए। हालांकि इस घटना से मैच की शुरुआत होने में किसी तरह की कोई

Vikrant Shekhawat : Oct 30, 2023, 09:50 PM
AFG vs SL: पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का अहम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए तो उस समय श्रीलंकाई टीम के नेशनल एंथम के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिससे सभी काफी हैरानी में पड़ गए। हालांकि इस घटना से मैच की शुरुआत होने में किसी तरह की कोई देरी नहीं हुई।

श्रीलंका के राष्ट्रगान के समय बच्चा हुआ बेहोश
इस मैच में जब श्रीलंकाई टीम का राष्ट्रगान चल रहा था तो कुसल मेंडिस के आगे खड़ा बच्चा अचानक बेहोश हो गया, श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने अपने आगे खड़े उस बच्चे को तुरंत संभालने की कोशिश की। वहीं इसी दौरान अफगानिस्तान टीम से भी एक खिलाड़ी तुरंत उस बच्चे के पास पहुंच गया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि वह बच्चा क्यों बेहोश हुआ था, लेकिन इस घटना की वजह से मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शक भी काफी हैरान रह गए।

दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में हुआ बड़ा बदलाव
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में भी बदलाव देखने को मिला। अफगानिस्तान की टीम ने जहां हालात को ध्यान में रखते हुए नूर अहमद की जगह पर फजलहक फारुकी को टीम में शामिल किया है। वहीं श्रीलंका ने अपनी टीम में 2 बड़े बदलाव किए, इसमें ओपिंग में उन्होंने कुसल परेरा की जगह पर दिमुथ करुणारत्ने को शामिल किया, वहीं गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा की वापसी देखने को मिली है। दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीतना काफी जरूरी है।