Vikrant Shekhawat : Jul 13, 2021, 02:54 PM
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच 12 जुलाई को सेंट लूसिया में खेला गया। यह मुकाबला कैरेबियन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए खास रहा। इस मैच में यूनिवर्स बॉस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेयाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। अपनी पारी के दौरान गेल ने टी-20 क्रिकेट में अनूठा कीर्तिमान रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। आइए हम आपको बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में अब तक किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।क्रिस गेलटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वह अब तक इस प्रारूप में 14038 रन बना चुके हैं। गेल ने साल 2005 में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह टी-20 क्रिकेट में 431 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल दुनियाभर की दर्जनों टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है।कीरोन पोलार्डवेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ल्बाजों में दूसरे स्थान पर हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 10836 रन बना चुके हैं। अपने टी-20 करियर में पोलार्ड ने एक शतक सहित 54 अर्धशतक लगाए हैं।शोएब मलिकपाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 10741 रन बनाए है। टी-20 क्रिेकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन नाबाद है। इसके अलावा उन्होंने 66 अर्धशतक जड़े हैं।डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले ने टी-20 फार्मेट में खूब रन उगले हैं। वह टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम इस प्रारूप में 10017 रन दर्ज हैं जिनमें उन्होंने 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं।विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे विश्व पटल पर अगर देखा जाए तो विराट दुनिया के चौथे सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी-20 क्रिेकेट में 9922 रन दर्ज हैं। विराट इस प्रारूप में अब तक 5 शतक सहित 72 अर्धशतक लगा चुके हैं।