Akshay Kumar / माफी मांगने के बाद भी क्यों ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार? यूजर्स बोले- 'दम है तो ये करके दिखाओ'

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बीते दिनों सोशल मीडिया जमकर ट्रोल। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना माफीनामा शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा- "विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे कार्य में लगाऊंगा। यदि ब्रांड चाहता है तो वह एड को तब तक प्रसारित कर सकता है, जब तक इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती।

Vikrant Shekhawat : Apr 21, 2022, 02:45 PM
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बीते दिनों सोशल मीडिया जमकर ट्रोल। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना माफीनामा शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा- "विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे कार्य में लगाऊंगा। यदि ब्रांड चाहता है तो वह एड को तब तक प्रसारित कर सकता है, जब तक इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती। लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ एड का चयन करूंगा।"

अब इस वजह से ट्राेल हो रहे हैं अक्षय कुमार

खिलाड़ी कुमार के इतना कहने के बाद भी सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स उनसे सोशल मीडिया के जरिए लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह विज्ञापन से मिली फीस लौटाएंगे? वहीं कुछ उन्हें खड़े फैसले लेने के लिए कह रहे हैं। एक यूजर कहता है कि 'फायेदा क्या सर, एड तो चलेगी ही। बात में दम तब होता जब ये एड बंद करवा के पैसे भी रिटर्न कर दें।' 

वहीं अन्य यूजर लिखता है, 'आप अनुबंध को रद्द क्यों नहीं कर देते और ब्रांड से विज्ञापनों का प्रसारण बंद करने के लिए कहते हैं. आप डैमेज सूट चार्ज का भुगतान करने से क्यों डरते हैं? बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपईया?'

एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय जी, यदि आप वास्तव में खेद महसूस कर रहे हैं, तो आपको अपने द्वारा स्वीकार किए गए सभी समर्थन शुल्क को वापस करना होगा और कानूनी रूप से कंपनी को एड का प्रसारण बंद करना होगा .. यहां पैसा की बात नहीं है, लेकिन तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन को रोकना महत्वपूर्ण है। शुल्क वापस करें और विज्ञापन बंद करें।'