America/Crime / महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या,फिर खुद को गोली मारकर की खुदखुशी

अमेरिका में एक भारतीय मूल के पीडीअट्रिशन ने टेक्सास के अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को गोली से उड़ा दिया.उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.इस वारदात को अंजाम देने से पहले 43 वर्षीय शख्स ने कुछ देर तक लोगों को बंधक बनाए रखा था.यह शख्स खुद आखिरी स्टेज के कैंसर का मरीज था.पुलिस के मुताबिक,हथियारबंद शख्स की पहचान डॉक्टर भरत नरुमानची के तौर पर हुई है जिसे हाल ही में पता लगा था कि उन्हें आखिरी स्टेज का कैंसर है.

Vikrant Shekhawat : Jan 28, 2021, 04:36 PM
टेक्सास. अमेरिका (America) में एक भारतीय मूल के पीडीअट्रिशन (बाल रोग विशेषज्ञ) ने टेक्सास (Texas) के अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को गोली से उड़ा दिया. उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. इस वारदात को अंजाम देने से पहले 43 वर्षीय शख्स ने कुछ देर तक लोगों को बंधक बनाए रखा था. यह शख्स खुद आखिरी स्टेज के कैंसर का मरीज था. पुलिस के मुताबिक, हथियारबंद शख्स की पहचान डॉक्टर भरत नरुमानची के तौर पर हुई है जिसे हाल ही में पता लगा था कि उन्हें आखिरी स्टेज का कैंसर है.


मंगलवार को पुलिस को एक कॉल आया जिसके मुताबिक, एक शख्स बंदूक के साथ चिल्ड्रन मेडिकल ग्रुप में घुस गया और उसने बिल्डिंग में लोगों को बंधक बनाया. पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में शख्स ने कुछ लोगों को बंधक रखा लेकिन कुछ भाग गए और फिर अन्य को शख्स ने खुद छोड़ दिया. हालांकि, उसने कैथरीन डॉडसन नाम की एक बाल रोग चिकित्सक को बंधक बनाए रखा. यह शख्स एक हफ्ते पहले भी चिल्ड्रन मेडिकल ग्रुप आया था. हालांकि, पुलिस को फिलहाल डॉक्टर डॉडनसन और डॉक्टर नारुमानची के बीच और किसी तरह के संबंध का पता नहीं लगा है.


डॉक्टर डॉडसन को गोली मारने के बाद आत्महत्या की:

डॉक्टर नारुमानची को पहले मनाने की कोशिश की गई लेकिन यह असफल रही. इसके बाद SWAT ऑफिसर बिल्डिंग में घुसे, जहां उन्हें डॉडसन और नारुमानची मृत अवस्था में मिले. पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ऐसा लगता है कि डॉक्टर नारुमानची ने डॉक्टर डॉडसन को गोली मारने के बाद आत्महत्या की. मामले की जांच जारी है.