Live Hindustan : Oct 14, 2019, 12:12 PM
नई दिल्ली. भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से संदिग्ध तौर पर जुड़े होने की वजह से अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित है। यह जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के डायरेक्टर वाईसी मोदी ने एंटी टेरर टीम के कॉन्फ्रेंस में सोमवार को दी।वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आईजी आलोक मित्तल ने कहा कि भारत में आईएसआईएस से संबंधित केस में अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 33 तमिलनाडु, 19 उत्तर प्रदेश, 17 केरल और 14 तेलंगाना के हैं।वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डीजी योगेश चंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकी समूह जेएमबी ने बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में हलचल तेज कर दी है और 125 संदिग्धों के नाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किए गए हैं।