Vikrant Shekhawat : Feb 23, 2022, 11:07 AM
देश में जहां आज कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है तो वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,102 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 278 लोगों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 1.64 लाख (1,64,522) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ (4,21,89,887) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.28 फीसदी हो गई है। देश में रिकवरी दर 98.42 फीसदी हो गई है।
- कुल मामले: 4,28,67,031
- सक्रिय मामले: 1,64,522
- कुल रिकवरी: 4,21,89,887
- कुल मौतें: 5,12,622
- कुल वैक्सीनेशन: 1,76,19,39,020