Zee News : Aug 22, 2020, 06:52 AM
नई दिल्ली: बीटीएस (BTS) ने फिर से ये कर दिखाया है। इस कोरियाई बैंड ने अपने नए गाने से यूट्यूब (YouTube) के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। बीटीएस (BTS) के म्यूजिक वीडियो को 20 मिनट में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ व्यूज मिले हैं। इस गाने ने अपने नाम के मुताबिक बड़ी ही तेजी से ये काम किया है। इस गाने का टाइटल ‘डायनामाइट’ है। यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद 40 मिनट में इस गाने को मिलने वाले व्यूज 20 मिलियन पार गए।
‘डायनामाइट’ इस पॉप बैंड ग्रुप का पहला गाना है जो पूरी तरह से इंग्लिश में ही रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बीटीएस ने अकेले ही यूट्यूब प्रीमियर के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है।इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्लैकपिंक के म्यूजिक वीडियो ‘हाउ यू लाइक दैट’ को 1।65 मिलियन दर्शक लाइव देख रहे थे। वहीं डायनामाइट के प्रीमियर को एक वक्त में 3 से 4 मिलियन लोगों ने लाइव देखा।डायनामाइट म्यूजिक वीडियो का जैसा नाम है उसी स्तर की ऊर्जा के साथ ये बनाया भी गया है। आपको इस गाने में एनर्जी और फन दोनों देखने को मिलेंगे। तभी तो रिलीज होने के 15 घंटे के अंदर इस गाने को 7 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
‘डायनामाइट’ इस पॉप बैंड ग्रुप का पहला गाना है जो पूरी तरह से इंग्लिश में ही रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बीटीएस ने अकेले ही यूट्यूब प्रीमियर के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है।इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्लैकपिंक के म्यूजिक वीडियो ‘हाउ यू लाइक दैट’ को 1।65 मिलियन दर्शक लाइव देख रहे थे। वहीं डायनामाइट के प्रीमियर को एक वक्त में 3 से 4 मिलियन लोगों ने लाइव देखा।डायनामाइट म्यूजिक वीडियो का जैसा नाम है उसी स्तर की ऊर्जा के साथ ये बनाया भी गया है। आपको इस गाने में एनर्जी और फन दोनों देखने को मिलेंगे। तभी तो रिलीज होने के 15 घंटे के अंदर इस गाने को 7 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।