मोबाइल-टेक / 100 घंटे बैटरी बैकअप वाला ईयरबड्स भारत में लॉन्च

अमेरिकी कंपनी साउंडकोर बाई अंकर ने भारत में अपना “लाइफ डॉट 2 ब्लूटूथ हेडसेट” लॉन्च किया है। इन वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स को डैमेज प्रूफ केस में रखा गया है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 100 घंटे तक के बैकअप का दावा किया है। खास बात यह भी है कि इसके साथ आपको 18 महीने की वारंटी मिल रही है। यह ईयरबड्स ब्लैक फिनिशिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 3,499 रुपये है।

अमेरिकी कंपनी साउंडकोर बाई अंकर ने भारत में अपना “लाइफ डॉट 2 ब्लूटूथ हेडसेट” लॉन्च किया है। इन वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स को डैमेज प्रूफ केस में रखा गया है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 100 घंटे तक के बैकअप का दावा किया है। खास बात यह भी है कि इसके साथ आपको 18 महीने की वारंटी मिल रही है। यह ईयरबड्स ब्लैक फिनिशिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 3,499 रुपये है।


खासियतों की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा इसका केस 100 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इन ईयरबड्स 90 मिनट म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।


इस ईयरबड्स में शानदार फिटिंग के लिए सिलिकॉन कोटिंग दी गई है। इसमें 8 एमएम की ट्रिपल लेयर ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे म्यूजिक के दौरान 40 फीसदी की लो फ्रीक्वेंसी (बास) और 100 फीसदी ज्यादा हाई फ्रीक्वेंसी (ट्रेबल) मिलती है। अच्छी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।


बताते चलें कि इससे पहले पिछले महीने ही कंपनी ने‘स्पेस एनसी’ ऐक्टिव नॉइज कैंसेलिंग वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च किया है जिसके साथ 20 घंटे का प्लेटाइम है। इसके साथ भी 18 महीने की वारंटी है। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर वायरलेस मोड में 20 घंटे के प्लेबैक और वायर्ड मोड में 50 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया है।