जम्मू-कश्मीर / जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

पुलिस ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। बकौल पुलिस, सेना व पुलिस द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बतौर रिपोर्ट्स, मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकवादी समूह से जुड़े थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2021, 01:24 PM
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पुलवामा में दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आज सुबह पुलवामा के Nagberan-Tarsar फॉरेस्ट एरिया में एनकाउंटर शुरू हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ-साथ NIA भी एक्शन में है। NIA आज लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू में 5 किलो IED रिकवरी के मामले में जम्मू, रामबन कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों को मिलाकर कुल 14 जगहों पर रेड कर रही है।