News18 : Jun 19, 2020, 08:39 AM
नई दिल्ली। मोदी सरकार की किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत खेती करने के लिए 6000 रुपये मुफ्त में पाने का मौका है। आपको बता दें कि देश के 9 करोड़, 87 लाख 46 हजार किसान (Farmer) इस स्कीम में रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इनमें से किसी के बैंक अकाउंट में चार तो किसी के तीन और दो किश्त का पैसा चला गया है। अब तक 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम सीधे किसानों को दी जा चुकी है। इस योजना की अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। जबकि औपचारिक रूप से इसका एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 फरवरी 2019 को यूपी के गोरखपुर जिले से किया था।
पीएम किसान स्कीम का जरूरी नियम- अगर आप जून महीने में आवेदन कर देते हैं और आपका रिकॉर्ड अप्रूव्ड हो जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपये मिल जाएंगे। इसके बाद अगस्त में भी इतनी ही रकम की किश्त आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में आ जाएगी। इसलिए देर न करिए, घर बैठे आवेदन करके खेती के लिए सरकारी मदद लीजिए। आपको बता दें कि सरकार तीन बार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करती है। अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और वो लगातार दो किश्तों के पैसे पास सकता है। मान लीजिए आपने 30 जून से पहले अप्लाई किया और आपक आवेदन मंजूर हो गया तो पहले आपको अप्रैल महीने वाली किश्त जुलाई में मिलेगी। फिर अगस्त की नई किश्त भी आपके खाते में आ जाएगी।साल में तीन बार कब-कब पैसा आता है?-इसके तहत साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किश्त भेजी जाती है। एक किश्त दिसंबर से मार्च के बीच जाती है। दूसरी किश्त का पैसा अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है। जबकि तीसरी बार पैसा अगस्त से नवंबर के बीच भेजा जाता है। इन महीनों के बीच अगर आप आवेदन करते हैं और उसी में आपका रिकॉर्ड अप्रूव्ड हो जाता है तब उस अवधि के 2000 रुपये आपको मिल जाते हैं। जैसे अब जून में कोई व्यक्ति फार्म भरेगा तो उसका अप्रैल से जुलाई तक का पैसा उसे 31 जुलाई से पहले मिल जाएगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम, पीएम किसान योजना की नई हेल्पलाइन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नया पंजीकरण कैसे करें, पीएम किसान स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, मोदी सरकार किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैंकैसे भेजा जाता है पीएम किसान निधि का पैसाआपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपकी राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को सही पाकर उसे वेरीफाई कर दे। यह 100 परसेंट केंद्र के फंड की स्कीम है। लेकिन कृषि स्टेट सबजेक्ट होने की वजह से लाभ तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि राज्य सरकार आपके रिकॉर्ड को अपनी ओर से वेरीफाई न कर दे।जैसे पश्चिम बंगाल के मामले में है। अब तक पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को इस योजना का पैसा नहीं मिला है। जबकि केंद्र सरकार पैसा देना चाहती है और वहां कुल 71 लाख किसान परिवार हैं। जब तक ममता बनर्जी सरकार अप्रूवल नहीं देगी तब तक किसी किसान के अकाउंट में केंद्र सरकार पैसा नहीं भिजवा सकती।घर बैठे कैसे करें आवेदन?आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट (pmkisan।gov।in) पर जाना होगा।–यहां आपको होमपेज पर दी गईं टैब्स में से 'Farmers Corner' टैब पर क्लिक करना होगा।–यहां आपको दिए गए विकल्पों में से 'New Farmers Registration' का विकल्प चुनना होगा।-इसे क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। जिसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा। फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा।-इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं तो लिखा आएगा कि ‘RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL’ इसपर आपको YES करना होगा।-इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को पूरा भरें। सही-सही जानकारी दें। ताकि अप्रूवल में दिक्कत न आए। इसमें बैंक खाते की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरें। फिर उसे सेव कर दें।इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी। खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर। इसे भरकर सेव कर दें। सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल लें। इसके बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा।
पीएम किसान स्कीम का जरूरी नियम- अगर आप जून महीने में आवेदन कर देते हैं और आपका रिकॉर्ड अप्रूव्ड हो जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपये मिल जाएंगे। इसके बाद अगस्त में भी इतनी ही रकम की किश्त आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में आ जाएगी। इसलिए देर न करिए, घर बैठे आवेदन करके खेती के लिए सरकारी मदद लीजिए। आपको बता दें कि सरकार तीन बार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करती है। अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और वो लगातार दो किश्तों के पैसे पास सकता है। मान लीजिए आपने 30 जून से पहले अप्लाई किया और आपक आवेदन मंजूर हो गया तो पहले आपको अप्रैल महीने वाली किश्त जुलाई में मिलेगी। फिर अगस्त की नई किश्त भी आपके खाते में आ जाएगी।साल में तीन बार कब-कब पैसा आता है?-इसके तहत साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किश्त भेजी जाती है। एक किश्त दिसंबर से मार्च के बीच जाती है। दूसरी किश्त का पैसा अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है। जबकि तीसरी बार पैसा अगस्त से नवंबर के बीच भेजा जाता है। इन महीनों के बीच अगर आप आवेदन करते हैं और उसी में आपका रिकॉर्ड अप्रूव्ड हो जाता है तब उस अवधि के 2000 रुपये आपको मिल जाते हैं। जैसे अब जून में कोई व्यक्ति फार्म भरेगा तो उसका अप्रैल से जुलाई तक का पैसा उसे 31 जुलाई से पहले मिल जाएगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम, पीएम किसान योजना की नई हेल्पलाइन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नया पंजीकरण कैसे करें, पीएम किसान स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, मोदी सरकार किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैंकैसे भेजा जाता है पीएम किसान निधि का पैसाआपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपकी राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को सही पाकर उसे वेरीफाई कर दे। यह 100 परसेंट केंद्र के फंड की स्कीम है। लेकिन कृषि स्टेट सबजेक्ट होने की वजह से लाभ तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि राज्य सरकार आपके रिकॉर्ड को अपनी ओर से वेरीफाई न कर दे।जैसे पश्चिम बंगाल के मामले में है। अब तक पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को इस योजना का पैसा नहीं मिला है। जबकि केंद्र सरकार पैसा देना चाहती है और वहां कुल 71 लाख किसान परिवार हैं। जब तक ममता बनर्जी सरकार अप्रूवल नहीं देगी तब तक किसी किसान के अकाउंट में केंद्र सरकार पैसा नहीं भिजवा सकती।घर बैठे कैसे करें आवेदन?आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट (pmkisan।gov।in) पर जाना होगा।–यहां आपको होमपेज पर दी गईं टैब्स में से 'Farmers Corner' टैब पर क्लिक करना होगा।–यहां आपको दिए गए विकल्पों में से 'New Farmers Registration' का विकल्प चुनना होगा।-इसे क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। जिसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा। फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा।-इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं तो लिखा आएगा कि ‘RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL’ इसपर आपको YES करना होगा।-इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को पूरा भरें। सही-सही जानकारी दें। ताकि अप्रूवल में दिक्कत न आए। इसमें बैंक खाते की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरें। फिर उसे सेव कर दें।इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी। खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर। इसे भरकर सेव कर दें। सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल लें। इसके बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा।