नई दिल्ली / 230 पाकिस्तानी आतंकियों का पता चला; कुछ ने घुसपैठ की, कुछ पकड़े गए: एनएसए डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को कहा, "पाकिस्तान परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर रहा है। 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों का पता चला है, जिनमें से कुछ ने घुसपैठ की है और कुछ को गिरफ्तार किया गया है।" डोभाल ने कहा, "हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों की जान बचाने के लिए दृढ़ हैं...भले ही हमें प्रतिबंध लगाने पड़े।"

The Quint : Sep 07, 2019, 02:46 PM
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने दावा किया है कि 230 पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की है. इनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया, तो कुछ घुसने में कामयाब रहे हैं.

डोभाल ने आगे कहा, ‘हम कश्मीरियों की जान बचाने के लिए दृढ़ हैं. चाहे इसके लिए पाबंदियां ही क्यों न लगाना पड़े. पाकिस्तान अशांति फैलाने के लिए केवल आतंक का इस्तेमाल कर सकता है.’

अजीत डोभाल ने यह भी दावा किया कि ज्यादातर कश्मीरी 370 हटाए जाने के पक्ष में हैं. साथ ही कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. केवल 10 थानों में ही कर्फ्यू लागू है.

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेताओं को हिरासत में लिया

अजीत डोभाल ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत पर बोलते हुए कहा,' उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. वे रैलियों के जरिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत पैदा कर सकते थे.आतंकवादी इनका इस्तेमाल कर सकते थे.'

डोभाल ने आगे बताया, ‘उनमें से किसी पर भी आपराधिक मुकदमा या देशद्रोह का केस दर्ज नहीं किया गया है. उन लोगों को तब तक के लिए एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है, जब तक लोकतंत्र के ठीक से चलने के लिए तैयार न हो जाए. मेरा विश्वास है कि ऐसा जल्द होगा.’

डोभाल ने यह भी कहा कि सभी को कानून के तहत ही हिरासत में लिया गया है. वे चाहें तो अपनी हिरासत के खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं.

6 अगस्त को हुई लड़के की मौत पर ये बोले डोवाल

कश्मीर में कर्फ्यू लगने के बाद 6 अगस्त को एक लड़के की मौत हो गई थी. इस पर डोभाल ने कहा ,'केवल एक ही घटना रिपोर्ट हुई. 6 अगस्त को एक लड़के की मौत हो गई थी. उसकी मौत गोलियों की वजह से नहीं हुई. पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उसकी मौत किसी कठोर चीज के लगने से हुई थी, न कि गोलियों से.'