Vikrant Shekhawat : Jan 02, 2022, 10:26 AM
देश में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 94 नए मामले सामने आए. इसके बाद इस वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के नए मामलों को दर्ज किया गया है. मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Omicron Variant in Maharashtra) और दिल्ली (Omicron Variant in Delhi) में सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 27,553 नए मामले सामने आए हैं.तीन जनवरी से बच्चों को लगेगी वैक्सीन15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए CoWIN पोर्टल पर वैक्सीन पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हुआ है. उनके लिए वैक्सीन का विकल्प केवल Covaxin होगा, जिसे तीन जनवरी से लगाया जाएगा.जानिए किस राज्य में कितने ओमिक्रॉन के मामले?ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 460 हैं. जबकि दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं.ओमिक्रॉन वेरिएंट के 94 नए मामलेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 94 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 1525 हो गए हैं. अभी तक 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं. मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं.दिल्ली के सीएम मीडिया को करेंगे संबोधितदिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को मीडिया को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इसमें वह कोरोना से जुड़े नियमों और सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देंगे.फ्रांस में छह साल के बच्चों के लिए मास्क अनिवार्यफ्रांस में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा. सरकार मास्क पहनने के लिए बच्चों की उम्र 11 साल से घटाकर छह साल करके स्कूलों को बंद करने से बचने की कोशिश कर रही है.दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामलेदिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के 2716 नए मामले सामने आए. इस तरह नए मामलों में 50 फीसदी का इजाफा देखा गया. कोविड टेस्ट करने पर 3.64 फीसदी पॉजिटिव पाए गए. इस तरह पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है.ऑस्ट्रेलिया में घटे कोरोना मामलेऑस्ट्रेलिया में कोरोना के केस में कमी देखने को मिली है. लेकिन अभी भी नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक बनी हुई है और अस्पतालों में भर्ती होने की दर भी बढ़ी है. ऐसे में नए वेरिएंट से अस्पतालों में भर्ती होने की दर बढ़ने की चिंता है.UAE में नॉन-वैक्सीनेटेड नागरिकों के विदेश यात्रा पर बैनसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) नॉन-वैक्सीनेटेड नागरिकों के विदेश यात्रा पर 10 जनवरी से बैन लगा रहा है. बताया गया है कि फुली वैक्सीनेटेड नागरिकों को भी यात्रा से पहले बूस्टर डोज की जरूरत होगी.झारखंड में पहली जनवरी को सामने आये कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामलेझारखंड में शनिवार को नये वर्ष की पहली तारीख को कोविड-19 के 1007 मामले सामने आये. आधिकारिक प्रवक्ता ने आज देर रात्रि बताया कि राज्य में आज पहली तारीख को कुल रिकार्ड 1007 कोविड संक्रमित मिले जिनमें अकेले राज्य की राजधानी रांची के ही 495 मरीज हैं. इससे पूर्व 31 दिसंबर को राज्य में रांची के 327 मामलों को लेकर कुल 753 कोरोना संक्रमित लोग मिले थे.मिजोरम में कोविड के 84 नए केसमिजोरम में कोरोनावायरस के 84 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक की मृत्यु हुई है. अभी तक राज्य में 1,41,749 केस सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 1,715 है और 1,39,488 मरीज वायरस से रिकवर हुए हैं. राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 546 है.हरियाणा के पांच जिलों में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगेहरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच अधिकारियों ने शनिवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पांच जिलों में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को दो जनवरी से 12 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया. गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदियां लागू होंगी. यह आदेश ऐसे दिन आया है जब राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है.महाराष्ट्र, दिल्ली ओमिक्रॉन से अधिक प्रभावितकोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं.हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आयेहरियाणा में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,74,340 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से 298 केवल गुरूग्राम से सामने आये हैं. फरीदाबाद में 107, अंबाला में 32 और पंचकूला में 26 नये मरीजों का पता चला. हरियाणा में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमण के कारण मौत को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया.65 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के पारस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई. देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है. देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे.केंद्र ने राज्यों से कहा- स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाएंकोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बढ़ सकता है. ऐसे में केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेकशिफ्ट अस्पतालों की संख्या को बढ़ाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को होम आइसोलेशन में मरीजों की निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन करने का भी सुझाव दिया है.