Operation Kaveri / सूडान के पोर्ट पहुंचे 500 भारतीय, बाकियों को भी विमान-जहाज लाने के लिए तैनात

हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना एक्शन में है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि सरकार नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चला रही है. करीब 500 भारतीय नागरिक सूडान के पोर्ट पहुंच गए हैं, जबकि कई रास्ते में है. उन्होंने कहा कि इंडियन एयर फोर्स के विमान और नेवी के जहाज नागरिकों को वापस देश लाने को तैयार हैं.

Vikrant Shekhawat : Apr 24, 2023, 05:39 PM
Operation Kaveri: हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना एक्शन में है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि सरकार नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चला रही है. करीब 500 भारतीय नागरिक सूडान के पोर्ट पहुंच गए हैं, जबकि कई रास्ते में है. उन्होंने कहा कि इंडियन एयर फोर्स के विमान और नेवी के जहाज नागरिकों को वापस देश लाने को तैयार हैं.

एस जयशंकर ने ट्विटर पर सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में भारतीय नागरिक भारत का झंडा लिए नज़र आ रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि सूडान में हमारे सभी भाइयों की मदद करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

इमरजेंसी सिचुएशन के लिए भी भारत सरकार तैयार

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने कल जानकारी दी थी कि जेद्दाह में पहले ही इंडियन एयर फोर्स के दो विमान और सूडान के पोर्ट पर आईएनएस सुमेधा की तैनाती कर दी गई थी. सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए अगर किसी इमरजेंसी सिचुएशन का भी सामना करना पड़ा तो भारत सरकार उसके लिए भी तैयार है, क्योंकि प्लानिंग पहले ही बना ली गई है.

फ्रांस ने कल रात भारत समेत 388 लोगों को बाहर निकाला

गौरतलब है कि कल देर रात फ्रांस ने अपने और भारत के नागरिकों समेत करीब 28 देशों के 388 लोगों को सूडान से बाहर निकाला है. फ्रांस के दूतावास ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. फ्रांस ने नागरिकों को निकालने के लिए हवाई रास्ते का इस्तेमाल किया था. हालांकि फ्रांस ने भारत के कितने नागरिकों को बाहर निकाला है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.